ट्रंप की ये नीति भारत के अनुकूल नहीं, घटेंगी लाखों नौकरियां
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति से भारत के कई सेक्टर्स पर नकरात्मक असर पड़ने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था में आने वाले करोड़ो डॉलर भी घट जाएंगे और लाखों लोगों की नौकरियों पर भी असर पड़ेगा।शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद दिए अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माई वे का मंत्र दिया था, जिससे भारत के आईटी सेक्टर, बीपीओ और एक्सपोर्ट पर नकारत्मक असर पड़ने की संभावना है।
बढ़ गई हैं आईटी सेक्टर की चिंता
ट्रंप के भाषण के बाद भारत की आईटी कंपनियों की चिंता काफी बढ़ गई है। आईटी कंपनियों का ज्यादातर कारोबार अमेरिकी कंपनियों पर निर्भर है। इसके अलावा बीपीओ सेक्टर भी अमेरिकी कंपनियों के भरोसे चल रहा है, जहां लाखों लोग नौकरियां कर रहे हैं।
यह सेक्टर हर साल 150 अरब डॉलर का रेवन्यू जेनरेट करता है, जिसमें से 60 फीसदी अकेले अमेरिका को निर्यात किया जाता है। ट्रंप का ‘बाई अमेरिकन और हायर अमेरिकन’ का नारा भारत की इंडस्ट्री को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इस नीति के चलते अमेरिकी कंपनियां विदेशों से आईटी आउटसोर्सिंग को कम कर सकती हैं।
इसके अलावा फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को भी धक्का पहुंच सकता है। ट्रंप ने अमेरिका की ड्रग इंडस्ट्री को ग्रोथ की ओर ले जाने का वादा करते हुए घरेलू उत्पादन और कीमतों में कमी की बात की है।