डीएम की अनोखी पहल : खुले में शौच करने वालों पर रहेगी टॉर्च की नजर
डीएम वी.के आनंद ने बताया कि गांव को इस आदत से मुक्त करना है. इस काम के लिए विशेष रूप से गठित दल ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. लोगों को समझाने की कोशिश की जाएगी कि खुले में शौच करना एक शर्मनाक आदत है. सभी सदस्य गांव में घूमेंगे और देखेंगे की कहीं कोई खुले में शौच तो नहीं कर रहा है.अगर उन्हें कोई ऐसा करता हुआ मिला, तो उनकी ओर टॉर्च दिखाकर सीटी बजाने की योजना है.
डीएम ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत कर दिया गया है. बच्चों के दल का काम बच्चों पर ध्यान देना होगा. ऐसे ही महिलाएं, महिलाओं को और पुरुष, पुरुषों को देखेंगे. स्वच्छ भारत ग्रामीण अभियान के तहत विश्व बैंक के पानी और सफाई योजना की एक टीम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में शौचालय के इस्तेमाल और इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.