टॉप न्यूज़

डूसू चुनाव में 43 फीसदी से अधिक मतदान

du

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नयी दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ :डूसू: के लिए हुए चुनाव में 43 फीसदी से अधिक छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में सीबीसीएस को वापस लिये जाने, सुरक्षा, विश्वविद्यालयों के छात्रों के परिवहन और आवास से जुड़ी समस्याएं हावी रहीं। इसी बीच 42 महाविद्यालयों में छात्र परिषद का चुनाव भी हुआ जिसमें कांग्रेस द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ :एनएसयूआई: ने 18 में से पांच पैनलों में जीत दर्ज की वहीं भाजपा से संबंधित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद :एबीवीपी: ने शेष 13 कॉलेजों के पैनल में विजय हासिल की। दोनों पार्टियों ने शेष कॉलेजों की विभिन्न सीटों पर जीत दर्ज की।
डूसू चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डी एस रावत ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और सुबह के सत्र में करीब 44 फीसदी छात्रों ने मतदान किया। उन्होंने कहा सुबह में 8़30 बजे से दोपहर 12़30 बजे तक चुनाव सुचार ढंग से संपन्न हुआ। सबसे अधिक आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज में करीब 91 फीसदी मतदान हुआ। शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज और बुद्ध अध्ययन विभाग में 21 फीसदी मत पड़े। श्रीराम कालेज आफ कामर्स में किसी परिसर कालेज के लिहाज से सबसे अधिक 70 फीसदी मतदान हुआ जबकि खालसा कालेज में सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान हुआ ।

Related Articles

Back to top button