टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने विजयनगरम रेल हादसे में यात्रियों की मौत पर जताया दुख

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम (Vizianagaram) में हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। खरगे ने आरोप लगाया कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद सरकार ने सुरक्षा के जो दावे किए थे, वे हवा हो गए हैं। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो उत्साह नयी रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने और प्रचार करने में दिखाया जा रहा है, वह यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े कदम उठाने में भी दिखाया जाना चाहिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। हादसे में बहुमूल्य जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए।” उन्होंने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने का अनुरोध करता हूं।”

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद केंद्र सरकार के सुरक्षा के सारे दावे हवा हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “धूमधाम और प्रचार के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का वही उत्साह रेलवे सुरक्षा और करोड़ों दैनिक यात्रियों की भलाई की दिशा में कदम उठाने में भी दिखाया जाना चाहिए।”

राहुल गांधी ने यात्रियों की मौत पर जताया दुख
राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ”कल आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रेल दुर्घटना में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें।”

रेल हादसे में 13 की मौत 50 घायल
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

Related Articles

Back to top button