ड्रैगन से मुकाबला नहीं कर सकती इंडियन आर्मी, अमेरिका भी खाता है खौफ: चीनी मीडिया
ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर
साथ ही संपादकीय में लिखा गया कि, चीन अपनी सेना की क्षमता को कभी भी बढ़ा सकती है, जो अन्य देशों से कहीं ज्यादा है। चीन अपने कोर रणनीतियों पर काम कर रहा है। वह अपनी सेना को अन्य देशों से ज्यादा तेज और क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहा है।
गौरतलब है कि चीन ने मंगलवार को अपनी सेना पीएलए की 90वीं वर्षगांठ मनाई। जिसके बाद चीनी अखबार में यह लेख छपा।
चीनी मीडिया ने कहा कि चुकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसलिए पश्चिमी मीडिया डोकलाम मुद्दे पर भारत का पक्ष ले रही है। मंगलवार को चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक ओपिनियन में कहा गया कि भारत चीन के मुकाबले कमजोर है इसलिए लोग सहानुभूति के तौर पर उसका सपोर्ट कर रहे हैं।
लेख में आगे लिखा गया है कि पश्चिम देशों की मीडिया में भारत की छवि एक पीड़ित की है, जिसे चीन दबा रहा है। हालांकि भारत गलत तरीके से चीनी सीमा में घुस आया है, जबकि ये सीमा विवाद चीन और भूटान के बीच है।