तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनेगी ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’
मुंबई : “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म हर पहलू में स्ट्रॉन्ग है। विक्की कौशल ने सैनिक के रूप में अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी उरी की कमाई शानदार रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अब यह फिल्म तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जाएगी। उरी के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और आरएसवीपी की पूरी टीम को दक्षिण के कई निर्माताओं से फोन आए हैं, जो फिल्म को अपनी भाषा में बनाने की इच्छा रखते हैं और फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं। जिसके कारण फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के अधिकार उच्च मूल्य पर बेचे गए हैं।
बता दें कि आरएसवीपी ने पहले ‘केदारनाथ’ और अब ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फ़िल्में दी हैं। खासतौर पर विक्की कौशल के लिए उरी उनके कॅरियर की सबसे बड़ी सोलो हिट साबित हुई है।