अद्धयात्म
तरक्की दिलाते हैं ज्योतिषशास्त्र के यह 7 उपाय

नौकरी करने वाला रह व्यक्ति चाहता है कि उसे अपने कार्यक्षेत्र में तेजी से तरक्की मिले और वह कामयाबी की ओर बढ़ता रहे। लेकिन कई बार काफी प्रयास करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल पाती है। ऐसे में निराश होने की बजाय व्यक्ति को इसका उपाय ढूंढना चाहिए।

ज्योतिषशास्त्र में शनि को नौकरी कराने वाला ग्रह बताया गया है और सूर्य को अधिकारी माना गया है। यानी नौकरी में उन्नति के लिए अधिकारी को अपने अनुकूल बनाए रखना जरुरी है। इसके लिए ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर आप अपने तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधा को दूर कर सकते हैं।
हर सुबह सूर्योदय से पहले उठकर सूर्य को तांबे के बर्तन से जल दें। जल में कुमकुम और लाल फूल मिलाएं।
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। नियमित इसका पाठ हृदय रोग को दूर करता है और आत्म विश्वास भी बढ़ाता है।
रत्न धारण करना चाहें तो माणिक्य अनामिका उंगली में धारण कर सकते हैं।
रविवार के दिन नमक का त्याग करें यानी सिर्फ मीठा भोजन करें।
गाय को मीठी रोटी या गुड़ खिलाएं।
तांबे की चादर पर सूर्य यंत्र बनवाकर धारण करें।
रविवार को सफेद वस्त्र धारण करें।