तलाक के लिए पत्नी को 200 करोड़ रुपए देंगे डॉ. राजीव
अहमदाबाद : कैडिला फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक डॉ. राजीव मोदी देश में सबसे महंगा तलाक लेने जा रहे हैं। पत्नी मोनिका मोदी के साथ कलह के बाद उनके बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत बताया जा रहा है कि राजीव को अपनी पत्नी को दो सौ करोड़ रुपए की संपत्ति और नकदी देनी होगी। कहा जा रहा है कि यह देश का सबसे महंगा तलाक होगा। मोनिका को पति का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध होने की शंका है। कैडिला फार्मा के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव मोदी और उनकी पत्नी में करीब एक माह से अनबन चल रही है। मोनिका को आशंका है कि राजीव का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध है, इस बात को लेकर बुधवार रात को उनके घर में झगड़ा हुआ, जिसमें राजीव ने मोनिका का गला दबाने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि इसके बाद ही मोनिका ने अपने पीहर पक्ष के रिश्तेदारों व पुलिस को फोन कर बुला लिया। हालांकि, दोनों के वकीलों ने चार पेज का एक समझौता पत्र तैयार कराया है, जिसके तहत डॉ. राजीव अपनी संपत्ति और नकदी में से मोनिका को 200 करोड़ रुपए देने होंगे। बताया जा रहा है कि किसी औद्योगिक घराने में इस तरह के घरेलू झगडे़ के बाद पत्नी को दी जाने वाली रकम के मामले में शायद यह भारत का सबसे महंगा तलाक होगा। उनके 17 वर्षीय पुत्र ने पिता राजीव के साथ रहने की सहमति दी है।
गौरतलब है कि मोनिका ने बुधवार शाम को अपने संंबंधियों को फोनकर बुलाया और राजीव पर घरेलू हिंसा व प्रताड़ना का आरोप लगाने के साथ ही पुलिस कंट्रोल को भी कॉल किया था। इसके बाद पीसीआर वैन व महिला पुलिस का काफिला उनके बंगले पहुंच गया था।पुलिस उन सभी को लेकर थाने पहुंची जहां उनके सगे संबंधी, मित्र तथा वरिष्ठ वकील सुधीर नानावटी, शालिन मेहता आदि के समझाने के बाद उनके बीच समाधान हो गया। पुलिस निरीक्षक जीएस श्याने बताया कि लिखित में दोनों पक्ष के देने के बाद समझौता हो चुका है।राजीव अपनी पत्नी को दो सौ करोड़ रुपए देंगे। इस राशि का भुगतान नहीं करने पर इस मामले में मुकदमा दायर हो सकता है।