दिल्लीफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मेरा वोट मोदी को: किरण बेदी

kiran1नई दिल्ली (एजेन्सि)। टीम अन्ना की महत्वपूर्ण सदस्य किरण बेदी खुलकर बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में आ गई हैं। किरण बेदी ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देने की बात कही है। बेदी बीजेपी के प्रति नरम रुख के लिए जानी जाती हैं। वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि किरण बेदी और वी के सिंह को बीजेपी से जुड़ना चाहिए और लोकसभा उम्मीदवार बनना चाहिए। किरण बेदी ने ट्वीट कर के कहा है कि ‘लोकसभा चुनाव में उनका वोट एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार के लिए होगा और उनका वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा।’ बता दें कि किरण बेदी ने ही दिल्ली में सरकार बनने के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को मिलकर सरकार बनाने का सुझाव दिया था। हालांकि आप ने इस सलाह को ठुकरा दिया था। किरण बेदी ने कहा कि उनका समर्थन अनुभवी सरकार को है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उनके पास एक ही विकल्प है और वह है भारतीय जनता पार्टी। किरण बेदी ने एक टीवी चैनल को बताया, कि मेरा समर्थन अनुभवी शासन को है। मेरा समर्थन संयुक्त भारत को है जो शहर और गांव को नहीं बांटता हो। मेरा समर्थन इस देश के विकास, एकता और अखंडता को है। अगर हमें एक त्रिशंकु सरकार मिलती है तो हम कहां जाएंगे?। उन्होंने कहा कि मोदी को मेरा समर्थन एक सशक्त, एकजुट, जवाबदेह और स्थिर सरकार के लिए है। पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बेदी ने कहा कि वह एक ऐसी पार्टी की राह देख रही हैं जो देश का नेतृत्व कर सके और उसे स्थिरता दे। हालांकि, उन्होंने निकट भविष्य में किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि नहीं, मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं। मुझे अपनी स्वतंत्र आवाज से प्यार है। आप के नेता कहते रहे हैं कि अन्ना हजारे बीजेपी समर्थक लोगों से घिरे हुए हैं। ऐसे में किरण बेदी का ये ट्वीट उनके इस बयान की पुष्टि ही कर रहा है। हाल ही में लोकसभा में पास लोकपाल बिल का आप नेताओं ने विरोध किया था, लेकिन बीजेपी ने इसे लोकसभा में समर्थन दिया था। इस पर अन्ना ने कांग्रेस-बीजेपी दोनों को धन्यवाद दिया था।

Related Articles

Back to top button