स्पोर्ट्स

तांबे ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर…

वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में कई दिग्‍गज खिलाड़ी हुये है जिन्‍होनें अपने बेहतरीन खेल के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। आपको बता दें कि जहां इधर ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत टी20 खेला जा रहा है तो वहीं उधर टी10 लगातार तीन मुकाबले अभी हाल ही में खेले गयें। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे दिग्‍गज खिलाड़ी के संबंध में बात करने वाले है, जिसने टी10 में विस्‍फोटक पारी खेलते हुये रच दिया इतिहास और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गयें।

दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इन दिनों टी10 में काफी रोमाचंक बल्‍ले बाजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में शारजाह में सिंधिस और केरला नाईट के मध्‍य टी10 मुकाबला खेला गया। जिसमें सिंधिस को 9 विकेट से जीत हासिल हुई, इस मैच में सिंधिस के लिए एंटोन डेवसिच ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान शेन वाटसन ने नाबाद 50 रन बनाए, जिससे सिंधिस ने यह मैच आसानी से 9 विकेट से जीतने में कामयाब रही है। इस बीच दिग्‍गज खिलाड़ी प्रवीन तांबे की विस्‍फोटक पारी देखने को मिली।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस टी10 में सिधिंस टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुये केरला नाईट को बल्‍लेबाजी का अवसर दिया पर इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, शुरुआती झटकों से उबरते हुए उन्होंने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये। इस बीच केरला नाईट के खिलाफ 47 वर्षीय स्पिनर प्रवीन तांबे ने हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट झटके, उन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि इशुरु उदाना ने भी 1 विकेट लिया आपको बता दें कि सिंधिस टीम को 104 रनों का लक्ष्‍य मिला जिसके सापेक्ष सिंधिस की शुरुआत बेहद शानदार रही,
z
उन्होंने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरों में 80 रनों की साझेदारी की, उनकी ओर से एंटोन डेवसिच ने 49 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि कप्तान शेन वाट सन ने नाबाद 50 रन बनाते हुये 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली और इस दौरान तांबे ने मात्र 8 गेंदों के भीतर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया, वो टी-10 के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले एकलौते क्रिकेटर बन गए हैं।

Related Articles

Back to top button