अरिस्ता सेठ ने सियोल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता रजत व एक कांस्य पदक
लखनऊ : भारत की उभरती हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी अरिस्ता सेठ ने सियोल (दक्षिण कोरिया) में आयोजित किम उन योंग कप इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम किया। गत 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक सियोल स्थित हैनयांग यूनिवर्सिटी ओलंपिक स्टेडियम मेें आयोजित इस चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल की अरिस्ता ने महिला जूनियर श्रेणी में 87 किग्रा से कम भार वर्ग में क्योरगी में रजत पदक जीता। वहीं अरिस्ता ने पूमसे श्रेणी में कांस्य पदक अपने नाम किया।
यह जानकारी देते हुए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैय्यद रफत (अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ) ने बताया कि भारत में ताइक्वांडो के संस्थापक जिम्मी आर जगत्यानी की सभी पुराने खिलाड़ियों को साथ लाने की मुहिम का परिणाम मिलना शुरू कर दिया है तथा जल्द ही भारत ताइक्वांडो के शीर्ष देशों में शामिल हो जाएगा उन्होंने बताया कि ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इंडिया से सम्मानित कोच रूपकमल नंदी की प्रशिक्षु के लगातार दो पदकों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है जो ताइक्वांडो में भारत के अच्छे दिन आने का संकेत है। इस चैंपियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम ने भाग लिया था तथा टीम के कोच पीटर जगत्यानी थे। यह चैंपियनशिप वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन व कुक्कीवान के संस्थापक अध्यक्ष किम उन योंग की स्मृति में हुई थी जिनका कुछ समय पहले निधन हो गया था।