ताज होटल से अनूप जलोटा की बहू का हीरे का सेट और कंगन चोरी


सोमवार को ही वह अपनी शादी के लिए लखनऊ के चिनहट स्थित गोल्डन ब्लॉसम रिजॉर्ट आए थे। शादी के बाद वह ताज होटल के कमरा नंबर 333 पहुंचे, जहां रूम सर्विस के दौरान उनके जेवर चोरी हो गए।
गोमतीनगर एसओ अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि नेकलेस और कंगन की कीमत करीब छह लाख रुपये है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई है।
एसओ ने बताया कि अमन सोमवार शाम को होटल आए और कमरा नंबर 333 बुक कराया। मंगलवार को वह पत्नी राखी के साथ किसी दोस्त की तरफ से आयोजित डिनर पार्टी में चले गए। रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों होटल लौटकर आए।
ताज होटल के कमरे से जेवरों की चोरी की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर गोमतीनगर एसओ अखिलेश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डॉ. अमन और होटल के स्टाफ से जानकारी ली।
डॉ. अमन का कहना है कि उन्होंने होटल के स्टाफ के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है। उन्होंने चोरी की वारदात में होटल के ही किसी कर्मचारी का हाथ होने की आशंका जताई है। डॉ. अमन का कहना है कि शाम करीब चार से छह बजे के बीच रूम सर्विस के लिए आए कर्मचारियों ने नेकलेस और कंगन चोरी किए होंगे।