तालाबों पर कब्जों के खिलाफ हो कार्रवाई
इलाहाबाद: जिलाधिकारी संजय कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सोरांव में आये जन शिकायतों के प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये। उन्होंने तालाबों पर हो रहे अतिक्रमणों पर आ रही जन शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उप जिलाधिकारी सोरांव को संयुक्त टीम गठित करते हुये तालाबों पर हो रहे अतिक्रमणों पर ठोस कार्रवाई किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिकायती प्रकरणां के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। तहसील दिवस में प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि तथा जनपद इलाहाबाद के नोडल आईएएस ऑफिसर हिमांशु कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे शिकायती प्रकरणों के निस्तारण को देखा। तहसील दिवस में आये सोरांव तहसील के शिकायतकर्ता ने आवास आवंटन में अनियमितता बरतते हुये अपात्रों को आवास दिये जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को बतायी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारी को स्वयं जाकर शिकायती प्रकरण का जांच कर कार्रवई किये जाने के निर्देश दिया। ग्राम सिकन्दरपुर तहसील सोरांव के शिकायतकर्ती ने 2015 से वरासत न दर्ज किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उप जिलाधिकारी सोरांव को तलब करते हुये प्रकरण का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव तथा जनपद के आईएएस प्रभारी हिमांशु कुमार ने सीएचसी सोरांव का निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने अस्पताल में गंदगी तथा लेबर रूम में सीलन होने पर अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। अधीक्षक ने बताया कि सफाई कर्मी बिना अवकाश लिये ही गायब रहता है तथा कार्यालय समय के दौरान शराब पीकर अभद्रता करता है। इस पर प्रमुख सचिव ने सफाई कर्मी को निलम्बित करने के साथ ही सफाई कर्मी पर एफआईआर पंजीकृत कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। प्रमख सचिव ने स्कूलों में कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने मनसइता गांव के एक स्कूल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी लिये। उन्होंने गांवों में शौचालयों के निर्माण के साथ उसके प्रयोग पर बल दिया। प्रमुख सचिव को विद्युत की समस्या की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित अवधि तक विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को तथा खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदल दिया जाए। प्रमुख सचिव ने कहा कि तालबों से अनाधिकृत कब्जों को खाली कराकर उन्हें नैसर्गिक रूप में तैयार किया जाए तथा पौधा रोपण भी किया जाये। उन्होंने शौचालय, मनरेगा, स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया।