स्पोर्ट्स

तीनों फॉर्मेंट में शानदार प्रदर्शन करके रोस टेलर बने, न्यूजीलैंड के ‘बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहद अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर को न्यूजीलैंड का साल का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया। रोस टेलर ने पिछले साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तीनों प्रारूपों में इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें तीसरी बार रिचर्ड हैडली पदक मिला। रोस टेलर इस सीजन में टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा था।

रोस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनने का गौरव भी हासिल किया था। पिछले सीजन में सभी प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने कुल 1389 रन बनाए थे। इसके अलावा टेलर ने न्यूजीलैंड को पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

तीन दिनों तक ऑललाइन चले इस अवार्ड समारोह के बाद रोस टेलर ने कहा कि मेरे लिए ये सीजन उतार चढ़ाव से भरा रहा। विश्व कप फाइनल में पहुंचना और फिर उसे गंवाना। बाक्सिंग डे टेस्ट मैच का हिस्सा बनना और वहां न्यूजीलैंड के समर्थकों का अपार समर्थन मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। रोस टेलर को टी20 प्रारूप में भी बेस्ट बल्लेबाज चुना गया था।

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर हैडली ने टेलर को इस बड़ी कामयाबी के लिये बधाई दी। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिये कहा कि मैं आपको 2006 से खेलते हुए देख रहा हूं। आपने जब अपना पहला वनडे और फिर टेस्ट मैच खेला था तो मैं चयन समिति का हिस्सा था।

उन्होंने कहा कि आप बेहतरीन खिलाड़ी हो। आपका रिकार्ड शानदार है तथा न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से मैं न केवल न्यूजीलैंड क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट में आपके योगदान के लिये आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। उन्हें इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी दिया गया था।

Related Articles

Back to top button