फीचर्डराष्ट्रीय

थप्पड़ कांडः राज्यसभा में रोईं शशिकला, जयललिता ने किया पार्टी से बाहर

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता ने राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद शशिकला ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि उन्हें उनके ही नेता ने थप्पड़ मारा। उन्होंने राज्यसभा में रोते हुए उपसभापति से कहा कि उनके जान को खतरा है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।sasikala-slapping-sacked_01_08_2016

गौरतलब है कि बीते दो दिनों में इस मामले में नाटकीय घटनाक्रम हुआ है। शशिकला ने डीएमके सांसद तिरुची सिवा को दिल्ली एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था और इस कारण उनकी फ्लाइट के उड़ान भरने में भी देरी हुई थी।

शशिकला इस वाकये के बाद पार्टी में घिर गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएडीएमके के भीतर उन पर इस्तीफे का दवाब बनाया गया। इसी मुद्दे को शशिकला ने सोमवार को राज्यसभा में उठाया था। इस घटना के बाद एआईएडीएमके ने शशिकला को पार्टी से निकलने की घोषणा कर दी। एआईएडीएमके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि शशिकला ने अपनी हरकत से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

इस विवाद को लेकर सोमवार को राज्यसभा में बोलते वक्त शशिकला रोने लगीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता ने ही उन्हें थप्पड़ मारा है। शशिकला ने कहा, ‘मेरी मर्यादा खतरे में है। मुझे मुकम्मल सुरक्षा दी जाए।’

शशिकला कभी जयललिता की सबसे भरोसमंद मानी जाती थीं। उन्होंने राज्यसभा में कहा, ‘सिवा कभी सभ्य आदमी थे और उन्होंने माफी भी मांग ली थी। अब मेरे ऊपर राज्यसभा से इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है। मैं ऐसा नहीं करूंगी।’

एआईएडीएमके और डीएमके में प्रतिद्वंद्विता को लेकर हमेशा संघर्ष की स्थिति रहती है। एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पुष्पा ने सिवा को उस वक्त थप्पड़ मारा था जब सिवा ने एक ही फ्लाइट में सफर करने से इन्कार कर दिया।

दोनों राज्यसभा सांसद चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाले थे। एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार, सिवा ने कहा कि वह उस फ्लाइट से नहीं जाएंगे जिसमें शशिकला पुष्पा भी सवार हैं। इस वजह से सिवा सुरक्षा घेरे में आ गए। इसी बीच शशिकला दौड़कर वहां पहुंचीं और उन्होंने सिवा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को एक-दूसरे से अलग किया था।

 

Related Articles

Back to top button