दर-दर पहुँच रहें है राहुल गांधी, अजमेर शरीफ में चढाई चादर तो मंदिर में बताया अपना गोत्र
अजमेरः राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। रराहुल गांधी ने अपने राजस्थान दौरे की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के दर से की। यहां पर राहुल गांधी ने माथा टेका और उसके बाद यहां पर चादर भफी चढ़ाई।
इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए। राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा भी की।खास बात ये रही कि इस पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी उजागर किया। पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के गोत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई बार उन्हें निशाने पर ले चुकी है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर उनका गोत्र ना बताने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। ये दूसरी बार है जब राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ में माथा टेका है। राहुल ने इसको लेकर ट्वीट भी किया कि वह अपने राजस्थान दौरे की शुरुआत दरगाह और मंदिर में माथा टेककर करेंगे।