उत्तर प्रदेश

दरोगा ने दी जज के खिलाफ थाने में तहरीर

एजेन्सी/ 0f5cc1ca-3e53-4951-a5df-7c7ca1c09ce6-560x420अलीगढ़ में कोर्ट रुम से बाहर निकालने पर दारोगा ने अपनी प्रतिष्ठा पर आंच आने पर जज के खिलाफ थाने में तहरीर देने का मामला सामने आया है. दारोगा ने जज पर अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

भुजपुरा चौकी में तैनात दारोगा प्रवेश राणा ने जज पर आरोप लगाया है. दारोगा 4 आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए दीवानी कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन दारोगा का आरोप है कि जज ने अभद्र भाषा का प्रयोग करत हुए कोर्ट रुम से बाहर निकाल दिया. वहीं जज की कोर्ट में उस समय अन्य पुलिसकर्मी और पैरोकार भी सरकारी काम से पहुंचे थे.

खाली पड़ी कुर्सियों पर लोग बैठे थे. बाहर निकालने पर दारोगा के मान सम्मान को ठेस पहुंची , और सरकारी काम में बाधा पैदा करने का आरोप भी लगाते हुए थाना सिविल लाइन में तहरीर दे दी. वहीं सिविल लाइन के एसओ सूर्य कांत द्विवेदी का कहना है कि तहरीर ले ली गई है, एसएसपी के समक्ष पूरा मामला रखेंगें, जैसा भी निर्देश होगा ,कार्रवाई की जाएगी.

 
 

Related Articles

Back to top button