ज्ञान भंडार
दवा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू


हरीचंद ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11 बजे पता लगा कि उसकी कंपनी में आग लग गई है। उसने तुरंत दमकल विभाग की टीम को सूचित किया।
सूचना के बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास करने के साथ ही दवाइयों के बाक्स भी उठाकर बाहर फेंकने शुरू कर दिए।दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कंपनी मालिक को भारी नुकसान हो गया।
आग लगने का कारण शाॅर्ट-सर्किट बताया जा रहा है, उधर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।