स्पोर्ट्स

दिन-रात के टेस्ट तो होने ही हैं: गांगुली

कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि दिन-रात के टेस्ट वह सच्चाई हैं, जिनसे नजरें नहीं चुराया जा सकता है. गांगुली के मुताबिक ऐसे में जबकि टेस्ट क्रिकेट लोकप्रियता बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, दिन-रात के टेस्ट के आयोजन को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता.दिन-रात के टेस्ट तो होने ही हैं: गांगुली

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह अटल है. यह तो एक दिन होना ही है. बहुत साधारण सी बात है कि लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद उपयोग में लाई जाएगी और लोग शाम के वक्त टेस्ट देखने के लिए आएंगे.

गांगुली ने बुधवार को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की. गांगुली ने कहा कि रोहित की पारी शानदार थी. उन्होंने अपने शतक को दोहरे शतक में बदलने के लिए सिर्फ 36 गेंदें खेलीं. मैं तो रोहित की पारी देखकर हैरान था.

Related Articles

Back to top button