दिल्लीफीचर्ड

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लगा भयानक जाम

gurgaon-rain_650x400_41469772793नई दिल्ली: दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की हालत बनी हुई है। सुबह से ही सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। लोगों को दफ़्तर जाने में परेशानी हो रही है। गुड़गांव में जाम की सबसे बुरी हालत है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बीती रात से ही जाम लगा है। आज सुबह से भी गुड़गांव में बारिश हो रही है।

@gurgaonpolice@gurgaoncom@gurgaonbiz@TOIGurgaon@HTGurgaon
NH 8 is fully traffic packed from Ambience Mall to Manesar, avoid if possible

.@sarjityadav@gurgaoncom@gurgaonbiz@TOIGurgaon@HTGurgaon
NH8 blocked at Hero Honda Chowk due to flooding. Avoid till 12pm if possible

दिल्ली से मानेसर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। गुड़गांव के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिससे गुड़गांव के अंदरूनी इलाकों में भी पानी भरने लगा है। एहतियातन गुड़गांव के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है ताकि बच्चों को परेशानी न हो। साथ ही प्रशासन ने लोगों को मेट्रो से चलने की सलाह दी है। सड़कों पर पानी भरा पड़ा है, जिसे देखते हुए हरियाणा प्रशासन ने आपातकाल बैठक बुलाई है। 

Gurgaon to Gurugram! Not just the name but Govt wants to take us to the era of Guru Dronacharya, 5000 yrs ago. Get yourself a Bullock Cart!

वहीं गाज़ियाबाद से दिल्ली को जोड़ने वाले एनएच 24 पर भी लंबा जाम लगा है। ये जाम तक़रीबन तीन से चार किलोमीटर लंबा है। यहां सड़कों पर गाड़ियां क़रीब दो घंटे से रेंग रही हैं। दफ़्तर का वक़्त होने की वजह से लोगों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये जाम इंदिरापुरम और वैशाली से ही लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button