दिल्लीब्रेकिंग

दिल्ली-कटरा के बीच 3 अक्टूबर से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने नवरात्र के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. रेलवे 3 अक्टूबर यानी नवरात्र के मौके पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है. इस हाईस्पीड ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. कटरा वैष्णो देवी मंदिर जाने के रास्ते में आखिरी रेलवे स्टेशन है. दिल्ली से कटरा के बीच फिलहाल ट्रेन से सफर में 12 घंटे का समय लगता है, जो वंदे भारत शुरू होने के बाद कम होकर आठ घंटे हो जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल खत्म हो गया है. यह श्रद्धालुओं के लिए तोहफा है और ट्रेन नवरात्र से चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी. कटरा से वापसी में यह ट्रेन दोपहर बाद 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.नई दिल्ली से कटरा के बीच यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी में भी रुकेगी. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कटरा पहुंचने में चार घंटे कम समय लगेगा. अभी दिल्ली से कटरा पहुंचने में 11 से 12 घंटे का समय लग जाता है. वंदे भारत एक्प्रेस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है.

Related Articles

Back to top button