दिल्ली
दिल्ली में एक और गैंगवार, एक व्यक्ति की हत्या
दस्तक टाइम्स/एजेंसी नई दिल्ली:
दिल्ली में रविवार को गैंगवार की एक ओर वारदात सामने आई है। यह वारदात मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में हुई। वहां इकबाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह गैंगवार है। सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम इकबाल है और वह संगम विहार का रहने वाला है। मौके पर करीब 13 राउंड फायरिंग हुई है। हालांकि अभी पुलिस यह साफ नहीं कर पा रही है कि इकबाल किस गैंग का सदस्य था और किस गैंग ने इकबाल की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस घटना स्थल के पास की इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है।