केजरीवाल का बड़ा दावा, IB की रिपोर्ट में गुजरात में बन रही AAP की सरकार…अपना वोट बंटने न दें
नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में ‘बड़े बदलाव’ के लिए आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में भारी मतदान करने और कुल 182 सीट में से 150 सीट पर जीत हासिल करने में मदद करने की मतदाताओं से अपील की। केजरीवाल ने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट न देने की भी अपील की और कहा कि यदि कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया जाता है तो उससे सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव जीतने में मदद मिलेगी। केजरीवाल ने दावा किया कि AAP को हराने के उद्देश्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों एकजुट हैं।
भाजपा शासित गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल ने सुरेंद्रनगर शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सिर्फ 50 दिन बचे हैं। जोर लगाइए, ताकि हमें कम से कम 150 सीट मिलें। हमें एक बड़े बदलाव की जरूरत है, 90-95 सीट से काम नहीं चलेगा। दिल्ली के लोगों ने हमें 70 में से 67 सीट दी, पंजाब के लोगों ने हमें 117 में से 92 सीट पर विजयी बनाया। क्या गुजरात के लोग पंजाब और दिल्ली दोनों को पीछे नहीं छोड़ेंगे, उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ेंगे?” उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र के खुफिया ब्यूरो (IB) ने कहा है कि अगर आज गुजरात विधानसभा चुनाव होते हैं तो ‘आप’ बहुत कम अंतर से जीतेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमारे पास पैसा नहीं है, हम ईमानदार लोग हैं। मेरा बैंक खाता खाली है, और ऐसा ही भगवंत मान का भी है। हमारी पार्टी का बैंक खाता भी खाली है।” आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अगर बदलाव और अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं तो लोगों को खुद चुनाव लड़ना होगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में AAP सरकार बनती है तो वह सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म करेगी। उन्होंने अन्य बातों के अलावा मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के लिए बेहतर सुविधाएं, 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपए प्रति माह, 10 लाख सरकारी नौकरी और युवाओं को 3,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा दोहराया।