दिल्ली

दिल्ली में एनकाउंटर, 3 के पांव में लगी गोली, 5 धरे गए

नई दिल्ली : गैंगवॉर के चलते दिल्ली की सड़कों पर दस दिनों में 2 युवकों की गोलियों से छलनी करके सनसनी फैलाने वाले गैंग को आज सुबह स्पेशल सेल की टीम ने रोहिणी इलाके में घेर लिया। पुलिस का दावा है कि इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। तीन बदमाशों के पांव में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया। उनकी हालत ठीक है। दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां लगीं। जब इन्होंने फायर कर दिया तो इनको जिंदा क्यों पकड़ते हो। ठोक देना चाहिए साथ ही। अब ये लोग सिस्टम में कहीं न कहीं रिश्वत देकर छूट जाएंगे। मौके से कुल पांच बदमाश काबू आए, जिनसे पांच लोडेड पिस्टल रिकवर हुई हैं। आरोपियों में एक 17 साल का किशोर भी है, जो दोनों मर्डर के दौरान गैंग के साथ मौजूद था। यह एनकाउंटर सुबह 5 बजे रोहिणी के सेक्टर-10 में स्वर्ण जयंती पार्क के पास हुआ। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि चार आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी पहचान रोहतक निवासी सुनील उर्फ भूरा (21), भिवानी जिले के सुखविंद्र उर्फ संजू (24), सोनीपत के रवींद्र (34) और बहादुरगढ़ के अर्पित छिल्लर (20) के तौर पर हुई है। पांचवां आरोपी नाबालिग है। वह दिल्ली के बवाना इलाके का रहने वाला है। एनकाउंटर के चलते सुनील, सुखविंद्र और अर्पित के पांव में गोली लगी है। पुलिस की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। पांचों गैंगस्टर मोनू और सोनू गैंग से जुड़े हैं। मोनू-सोनू जेल में बंद नीरज बवानिया की गैंग के ऐक्टिव मेम्बर हैं। डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में राजेश बवाना और हैपी गैंग के बीच कुछ समय से गैंगवॉर चल रही है। इसी चलते मोनू-सोनू गैंग ने 20 जनवरी और 1 फरवरी को दो मर्डर किए। 1 फरवरी को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मान पब्लिक स्कूल के पास इको वैन के चालक विकास चौहान उर्फ विक्की की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। उस मर्डर में सुनील, सुखविंद्र, इंद्रजीत, सोनू और रवि के नाम सामने आए थे। पुलिस ने बताया कि इस वारदात का विडियो वायरल है, जिसमें सुनील और सुखविंदर गोलियां दागते नजर आ रहे हैं। एनकाउंटर में जिन पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, उनके नाम हवलदार भारत और सिपाही मनजीत हैं। सेल का कहना है कि इसी गैंग ने 20 जनवरी को शालीमार बाग थानाक्षेत्र में मोहित नाम के लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या की थी। उस केस में भी सुखविंद्र और सोनू के अलावा निशांत का नाम सामने आया था।

Related Articles

Back to top button