दिल्ली में कार वालों लगा बड़ा झटका.. 1 जनवरी 2019 से लागू होगा नया नियम
देश की राजधानी में रह रहे ऐसे लोग जो खुद की कार से घुमते हैं, खास तौर पर उनको ये खबर काफी झटका सकती है। दरअल, दिल्ली परिवहन विभाग ने शहर के तीनों नगर निगमों द्वारा पार्किंग शुल्क में बढ़ाये जाने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।
जिसके बाद अब कार वालों को नये साल 2019 में एक बार का पार्किंग शुल्क अधिक देना होगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली वालों को अब पार्किंग शुल्क के तौर पर 6000 रुपये से लेकर 75000 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। दिल्ली परिवहन आयुक्त के अनुसार बढ़ी हुई दरें जनवरी 2019 में लागू हो रही है।
हालांकि नये आदेश के बाद बस और टैक्सी ऑपरेटर काफी गुस्से में दिख रहे हैं। बस और टैक्सी ऑपरेटर के इस गुस्से का कारण है कि सरकार के फैसले के बाद कमर्शियल वाहनों की विभिन्न श्रेणियों के लिए सालाना पार्किंग शुल्क 2,500 रुपये से 4,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक होगा।
वहीं वाहन की कीमत के आधार पर निजी कारों और एसयूवी के लिए यह शुल्क 6,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक होगा। आपको बता दें कि दिल्ली में परिवहन विभाग एमसीडी की ओर से पार्किंग शुल्क की वसूली करती है। एमसीडी की माने तो दिल्ली में पार्किंग ढांचे का निर्माण करने के लिए लोगों से शुल्क लिया जाता है।