अपराधदिल्ली

दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ा चार करोड़ रुपये का सोना


नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में लगभग चार करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है। विभाग ने बताया कि उसने 20 सितम्बर को विशाखापत्तनम् से दिल्ली आये पाँच यात्रियों के पास से 11 किलोग्राम सोना जब्त किया है जिसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ 15 लाख रुपये है। दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले यही विमान दुबई से विशाखापत्तनम् आया था और दुबई से आये एक यात्री ने पहले ही सीट के नीचे सोना छिपाकर रख दिया था, जिसे इन पाँच घरेलू यात्रियों ने विशाखापत्तनम् में ले लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मामले में मुंबई से आये एक यात्री से दिल्ली हवाई अड्डे पर 2.4 किलोग्राम सोना पकड़ा गया जिसकी बाजार में कीमत 73 लाख रुपये के करीब है। इस मामले में भी दुबई से आये एक यात्री ने विमान के वॉशरूम में सोना छिपाकर रखा था जिसे घरेलू यात्री ने वॉशरूम से अपने पास लिया था।

Related Articles

Back to top button