आम आदमी पार्टी ने शुरू किया प्रचार-‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार(20 दिसंबर) को औपचारिक रूप से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के कैंपेन की घोषणा कर दी है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि पार्टी आज से ही अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेगी जो डोर-टू-डोर कैंपेनिंग पर आधारित होगा। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर व उनसे जुड़ी एजेंसी आई-पैक के साथ आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी अभियान लांच कर दिया है।
‘अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ नाम से शुरू हुए इसी अभियान के सहारे पार्टी विधान सभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी अपने इस अभियान को दिल्ली के करीब 35 लाख घरों तक ले जाने का दावा कर रही है।
आप दफ्तर में सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों व विधायकों की मौजूदगी में अभियान लांच करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बूथ संवाद के दौरान लोग कहते सुने गए कि बीते पांच साल अच्छे बीते।
बिजली सस्ती हुई, पानी फ्री हुआ, स्कूल व अस्पताल सुधर गए, बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। इसी तरह के दूसरे बहुत से काम उनके लिए हुए हैं। पांच साल बहुत अच्छे से बीतै हैं। साथ ही लोग यह भी कह रहे हैं कि अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काम करते रहना चाहिए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कैंपेन लोगों से निकला हुआ है। आगे इसी के सहारे पार्टी अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी। सिसोदिया ने कहा कि शनिवार से अगले दो दिनों से 70 विधान सभाओं में आप के वरिष्ठ नेता, विधायक व पदाधिकारी पदयात्राएं निकाली जाएगी।
वहीं, 24 दिसंबर को दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अगले दस दिन तक आप के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के करीब 35 लाख घरों तक रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। पार्टी डोर-टू-डोर अभियान चलाएगी। इसके साथ आप के विधायक 700 मोहल्ला सभाएं करेंगे। वहीं, सात लोकसभा में एक-एक बड़ी जनसभाएं भी की जाएंगी।