दिशा से अफेयर की खबरों पर बोलें टाइगर, दिशा का साथ मुझे पसंद है, लेकिन…

बात चाहे अपने परिवार के साथ डिनर डेट या पर्सनल डिनर डेट की, हर मौके पर एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक साथ नजर आते हैं। दिशा के फिल्मों में आने से पहले ही टाइगर के साथ उनकी रिश्ते की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है।हांलाकि आज तक दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर हामी नहीं भरी । दोनों स्टार्स की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के अलावा फैंस दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के भी दीवाने हैं। हाल ही में दोनों ने ‘बाघी 2’ में काम किया था जिसके बाद से फैंस दोबारा दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं।
एचटी टाइम्स के साथ दिये इंटरव्यू में पहली बार टाइगर ने अपने और दिशा के रिश्ते पर राय रखी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग मुझे और दिशा को साथ देखकर बाते क्यों बनाने लगते हैं। हमें एक साथ देखकर लोगों को एक हॉट टॉपिक मिल जाता है। लोग एक्टर्स के निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं..जिसके लिए वो किसी भी न्यूज पर भरोसा कर लेते हैं..मुझे दिशा की कंपनी बहुत पसंद है..हमें एक दूसरे का साथ बहुत पसंद है।
अपनी बात को जारी रखते हुए टाइगर ने कहा कि इन सब बेकार की बातों से हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ता। काम की बात करे तो टाइगर फिलहाल पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा टाइगर ने बाघी 3 बनाने की घोषणा भी की थी। उन्होंने बताया कि फिल्म बाघी 3 साल 2020 में रिलीज होगी। वहीं दिशा सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं।ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।