राज्य

दीपावली से पहले कर्मचारियों को मिली प्रमोशन, बढ़ेगी सैलरी

teacher-shimla-55c8d3fa8e62a_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग में 29 नए प्रिंसिपल की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। दिवाली से पहले ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे ढाई दर्जन कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। प्रदेशभर के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में यह ग्रुप इंस्ट्रक्टर अब प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेवाएं दे रहे इन ग्रुप इंस्ट्रक्टरों को शीघ्र रिलीव करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ताकि पदोन्नति के बाद मिले प्रशिक्षण संस्थान में पदभार ग्रहण करे सकें। तकनीकी शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाने वाले इन 29 नए प्रिंसिपल का दो साल का प्रोबेशन पीरियड होगा।

 

इस दौरान इन्हें प्रतिमाह 10300+34800+5000 ग्रेड-पे सहित अन्य वित्तीय लाभ मिलेंगे। पदोन्नति मिलने से ग्रुप इंस्ट्रक्टरों में खुशी की लहर है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग के अंडर सेक्रेटरी एलएन कश्यप ने विभाग में ग्रुप इंस्ट्रक्टर को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी होने की पुष्टि की है। इंस्ट्रक्टर मेहर चंद की आईटीआई बल्ह जिला मंडी में प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्ति हुई है।

इसके अलावा उधम सिंह आईटीआई सलयाणा जिला कांगड़ा, रमेश चंद आईटीआई सैंज, कुल्लू, पीसी गुप्ता आईटीआई कसौली-सोलन, रमेश चंद आईटीआई खुंडियां- कांगड़ा, यशपाल सिंह आईटीआई संतोषगढ़-ऊना, चमन लाल आईटीआई नालागढ़-सोलन, कुशल कुमार आईटीआई वूमन शिमला, रमेश पाल आईटीआई शिलाई-सिरमौर, दिलबाग सिंह आईटीआई सुजानपुर, हमीरपुर, रतन लाल आईटीआई बंगाणा- ऊना, स्वर्ण सिंह आईटीआई चच्योट-मंडी, मोहिंद्र सिंह आईटीआई चिड़गांव-शिमला तैनाती हुई है।

चैन सिंह आईटीआई दौलतपुर-कांगड़ा, विनोद कुमार आईटीआई चिंतपूर्णी-ऊना, केहर सिंह सकलानी आईटीआई भदरोटा-मंडी, ध्यान चंद आईटीआई पालमपुर-कांगड़ा, कुलदीप कुमार आईटीआई जुब्बल- शिमला, युद्धवीर सिंह सिपहिया आईटीआई ठियोग-शिमला, अशोक कुमार आईटीआई पपलोह-मंडी, जसवंत सिंह आईटीआई गरनोटा-चंबा, इंद्र सिंह ठाकुर आईटीआई जोगिंद्रनगर-मंडी, जयपाल आईटीआई स्वारघाट-बिलासपुर, डीएन पटियाल आईटीआई भोरंज- हमीरपुर, दौलत राम आईटीआई जलोग- शिमला, कीरत सिंह आईटीआई धर्मशाला- कांगड़ा और रमेश चंद को आईटीआई ज्वाली-कांगड़ा में बतौर प्रिंसिपल नियुक्ति मिली है। इनके अलावा नानक चंद और मुकेश कुमार को भी प्रिंसिपल बनाया गया है।

 

उच्च शिक्षा विभाग ने 74 जूनियर असिस्टेंट/क्लर्कों को पदोन्नत कर सीनियर असिस्टेंट बना दिया है। शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के साथ ही स्थानांतरण के आदेश भी जारी कर दिए।

पदोन्नत कर्मचारियों के 10300-34800 रुपये का पे स्केल और 4400 रुपये ग्रेड पे मिलेगी। हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने पदोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा और शिक्षा निदेशकों का आभार जताया है।

 

Related Articles

Back to top button