दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

देवयानी मामला : सरकार सख्त, कहा-बिना शर्त माफी मांगे अमेरिका

divaniनई दिल्ली (एजेंसी)। न्यूयार्क स्थित भारतीय राजनयिक  देवयानी खोब्रागाडे की गिरफ्तारी और उनकी गहन तलाशी लिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने अमेरिका से कहा कि उसे बिना शर्त माफी मांगनी होगी। इसके साथ ही सरकार ने जवाबी कदम के तहत देशभर में अमेरिकी राजनयिकों को प्रदत्त कई विशेष सुविधाएं वापस ले ली हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारतीय राजनयिक का सार्वजनिक अपमान करने के लिए अमेरिका को बिनाशर्त माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह बताने के लिए और कदम उठाए जाने की जरूरत है कि दुनिया बदल चुकी है। कमलनाथ का यह सख्त संदेश ऐसे समय में आया है  जब भारत सरकार ने देशभर में स्थित अमेरिकी वाणिज्यदूतावासों में मौजूद अमेरिकी राजनयिकों से कहा है कि वे खुद को और अपने परिवारों को भारत सरकार की ओर जारी राजनयिक पहचानपत्र वापस कर दें। भारत सरकार ने वाणिज्यदूतावासों को जारी किए गए सभी हवाईअड्डा पास और दूतावासों के लिए आयात मंजूरियां भी वापस ले ली हैं। इस मंजूरी से उन्हें हवाईअड्डा शुल्क का भुगतान किए बगैर ही शराब के आयात में मदद मिलती थी। जानकार सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस से भी कहा गया है कि अमेरिकी दूतावास के बाहर लगाए गए सुरक्षा बैरिकेड्स हटा ले। दशकों से लगे बैरिकेड्स दूतावास के इर्द-गिर्द आम जनता की आवाजाही रोकते थे और दूतावास के सामने से और दूतावास के पीछे स्थित वीजा कार्यालय के सामने से गुजरने वाले स्लिप रोड पर सामान्य वाहनों का आवागमन खासतौर से प्रतिबंधित था। भारत सरकार अमेरिकी वाणिज्यदूतावासों में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले वेतन के विवरण भी मंगा रही है। इसमें अमेरिकी अधिकारियों के परिवारों में कार्यरत घरेलू नौकर भी शामिल हैं। सरकार को संदेह कि अमेरिकी दूतावासों में भारतीय कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जाता है। उल्लेखनीय है कि खोब्रागाडे पर पिछले सप्ताह वीजा धोखाधड़ी और झूठा बयान देने का आरोप लगाया गया। मैनहप्तन के भारतीय मूल के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा ने वीजा धोखाधड़ी और अपने घरेलू नौकर व दायी का शोषण करने का देवयानी पर आरोप लगाया था। कानून प्रवर्तन से संबंधित अधिकारियों ने न्यूयार्क में गुरुवार को उन्हें सार्वजनिक तौर पर हथकड़ी पहनाई। उस समय वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थीं। सूत्रों ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की कि खोब्रागाडे की गहन तलाशी ली गई  नशेड़ियों के साथ उन्हें हवालात में बंद किया गया और उनके डीएनए नमूने लिए गए।

Related Articles

Back to top button