![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/rj1.jpg)
दो दिवसीय दौरे पर 8 को लखनऊ में होंगे राजनाथ सिंह
लखनऊ 7 अक्टूबर। गृहमंत्री एवं सांसद राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रहेंगे। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि गृहमंत्री 8 अक्टूबर को सायंकाल 5.00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। । गृहमंत्री अपने ससंदीय क्षेत्र लखनऊ में 9 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे कपूरथला अलीगंज स्थिति स्व. डीपी बोरा मार्ग का लोकार्पण करेंगे। प्रातः 11.00 बजे माधव सभागार निरालानगर में स्व. डीपी बोरा की 75वीं जयंती के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मा. राजनाथ सिंह, वरिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे सत्संग भवन आशाविहार निकट ठग्गू मिष्ठान भण्डार ऐशबाग में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मध्य मण्डल 4 के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे। सायंकाल 5ः30 बजे सीएमएस स्कूल कानपुर रोड पर आॅल वल्र्ड जज कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करेंगे।