स्पोर्ट्स

दो भारतीय महिला मुक्केबाज फाइनल में पहुंची

गुवाहाटी : दो और भारतीय महिला मुक्केबाजों ने एआईबीए विश्व युवा चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया है।इसके साथ ही अब पांच भारतीय महिलाएं फाइनल में पहुंच गयी हैं। नीतू (48 किग्रा) और साक्षी चोपड़ा (54 किग्रा) ने शनिवार को अपने वर्ग की सेमीफाइनल मुकाबला जीता। यह भारत का इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह चैंपियनशिप पहली बार भारत में आयोजित हो रही है। भारतीय टीम के कोच राफाएले बर्गामास्को ने कहा, ‘हमारे सभी मुक्केबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने सिर्फ तकनीकी रुप से ही नहीं बल्कि अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।’

नीतू चीन की युआन निए के खिलाफ सबसे पहले रिंग में उतरीं। पहले दो दौर में दोनों बराबरी पर थीं लेकिन अंतिम दौर में नीतू ने अपने सटीक प्रहारों से विरोधियों को कोई अवसर नहीं दिया। अब नीतू फाइनल में कजाकिस्तान की झाजिरा उराकबाएवा से खेलेगी, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में आयरलैंड की कैटलिन फ्रायर्स को शिकस्त दी। उधर, साक्षी ने जापान की इरी सेना को आसानी से हराया। इससे पहले ज्योति गुलिया (51 किग्रा), शशि चोपड़ा (57 किग्रा) और अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) ने जीत दर्ज करते हुए अपने-अपने वजन वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था हालांकि नेहा यादव ने 81 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था।

Related Articles

Back to top button