धमतरी के युवक का मलेशिया में अपहरण
धमतरी। बेरोजगार ग्रामीण युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए लेने के बाद अब मलेशिया में उसके अपहरण की कहानी बताकर पिता से एक लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। कुरूद विकासखंड के लोहारपथरा के युवक का मलेशिया में अपहरण हो गया है। यह जानकारी युवक के पिता ने कलेक्टर और एसपी को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस के अनुसार कल्याण साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12वीं पास बेटे टीकम साहू (20) को इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बारपारा गुरुर के संतोष कुमार सतनामी और दानीटोला के उमेंद्र कुमार मलेशिया ले गए। दोनों ने चार लाख रुपए उससे ऐंठ लिए। कल्याण ने 1.90 लाख रुपए संतोष कुमार और उमेंद्र को नकद दिए और उनके बताए बैंक खाते में 2.09 लाख रुपए जमा कराए। इसके बाद उन्होंने टीकम का पासपोर्ट और वीजा बनाया और उसे 29 अगस्त को मलेशिया ले गए।
17 अक्टूबर को कल्याण के मोबाइल नंबर पर किसी गोविंद गुर्जर ने 12 अंकों (601123755800) वाले नंबर से फोन कर बेटे को बंधक बनाने का कहते हुए एक लाख रुपए की मांग की। जिस पर बैंक एकाउंट नंबर 179501501473 में यशोदिप संजय पाटिल के खाते में 45 हजार रुपए, सौरभ नाईपाल के 35025002502 खाते में 6 हजार रुपए और शुभम संजय पाटिल के नाम 49 हजार रुपए जमा कराए। पैसे जमा कराने के बाद भी उसने बेटे से बात नहीं कराई।
कल्याण ने शिकायत में लोकल दलाल की मिलीभगत की बात कही है। उसने जिस खाते में पैसे जमा करवाए हैं वे विदेशी बैंकों के नहीं हैं। 12 डिजिट के मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। कमलेश्वर चंदेल, एएसपी धमतरी