धोनी और कोहली ने नहीं की प्रैक्टिस, इस खेल का उठाया मजा
तीसरे वन-डे से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान विराट और धोनी समेत अन्य खिलाड़ी दूसरे खेलों का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया ने क्रिकेट प्रैक्टिस से खुद को दूर रखा ताकि आराम कर सके और खिलाड़ी मैच के लिए तरोताजा रह सके। ‘विराट ब्रिगेड’ शनिवार को क्रिकेट के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी।
Can there be a better team activity than playing different games on an off day? #TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/RtnnUvo50y
— BCCI (@BCCI) October 27, 2017
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया, जिसमें विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी स्नूकर खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे ट्वीट में कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ी, जिसमें हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल, और मनीष पांडे जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।
“I will sacrifice whatever is necessary to be the best.” #TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/HZGwdNclGg
— BCCI (@BCCI) October 27, 2017
बता दें कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वन-डे में 6 विकेट की करारी शिकस्त झेलना पड़ी थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए दूसरे वन-डे में वापसी की और न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। तीसरा मुकाबला रविवार को कानपुर में खेला जाएगा।