स्पोर्ट्स

धोनी ने अपने अंदाज में किया चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के आईपीएल में वापसी का स्वागत

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्रस (CSK) पर प्रतिबंध के दो साल पूरे हो गए हैं. फैंस, टीम के खिलाड़ी और अधिकारी इस टीम को आईपीएल में एक बार फिर देखना चाहते हैं. शुक्रवार को टीम की वापसी की घोषण के बाद  सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी ही नहीं दी बल्कि एक शानदार पीले रंग की टी-शर्ट के साथ फोटो भी शेयर की है.

इस जर्सी में 7 नंबर लिखा हुआ और साथ ही लिखा है, ‘थला’. यानी लीडर या कहें बॉस. चेन्नई की टीम के बाहर होने के बाद धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े थे जो 2017 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और केवल एक रन के अंतर से मुंबई से हार गई. 

बता दें कि चेन्नई के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पर भी प्रतिबंध लगा था.  यह प्रतिबंध 2013 के आईपीएल में बैटिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने टीम पर लगे आरोपों को सही पाया था.  चेन्नई में धोनी एक सुपरस्टार बन चुके हैं इसलिए यह कोई आश्चर्य नहीं कि धोनी ने इस प्रकार से चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी का स्वागत किया है.  धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 और 2011 का आईपीएल का टाइटल जीता था और दो बार  यानी 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 का खिताब जीता.

बीसीसीआई ने भी दोनों टीमों की वापसी का स्वागत किया है. अपने एक बयान में बीसीसीआई पदाधिकारी और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि हम दोनों ही टीमों का स्वागत करते हैं.

Related Articles

Back to top button