सुरक्षा उपायों के मद्देनजर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद यात्रियों के बाहर आने पर भी रोक रहेगी, लेकिन मुसाफिर ट्रेन लेने के लिए स्टेशन में जा सकते हैं। इसके अलावा ब्लू लाइन तथा येलो लाइन के लिए इंटरचेंज की सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनॉट प्लेट में है और दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्तम स्टेशनों में से एक है जहां ब्लू लाइन तथा येलो लाइन के लिए इंटरचेंज सुविधा है। हर साल, नववर्ष का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग कनॉट प्लेस में जुटते हैं।
यातायात के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बी के सिंह ने कहा कि कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में गाड़ियों को जाने की इजाजत नहीं है। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।