राज्य

नर्मदा में गंदा पानी मिलने से रोकने ट्रीटमेंट प्लांट तैयार

लोकार्पण पूर्व महापौर ने किया निरीक्षण

जबलपुर, (ईएमएस) ग्वारीघाट के नर्मदा उद्यान में नगर निगम द्वारा स्थापित आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट लोकार्पण के लिये तैयार है। १ करोड़ ६२ लाख रुपये की लागत से स्थापित इस आधुनिक संयंत्र के माध्यम से नालों के गंदे पानी को नर्मदा में मिलने से राका जायेगा साथ ही गंदे पानी को री सायकाल कर उसका उपयोग उद्यान के पेड़ पौधों को सीचंने में किया जायेगा। मंगलवार को डॉ श्रीमती स्वाती गोडबोले महापौर ने आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के मौके पर स्वास्थ्य प्रभारी मनप्रीत सिंह आनंद, पार्षद संजय तिवारी एवं कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर ने बताया कि विगत तीन चार वर्ष पूर्व यहां पर १.५ लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया था परंतु नाले गंदे पानी की अधिकता को देखते हुये इस संयंत्र में और अधिक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता थी।

फलस्वरुप महापोर १.५ लाख लीटर क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट को बढ़ाकर ५.५ लाख लीटर क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कराया गया, जो बनकर तैयार है और उसकी र्टायल चल रही है। महापौर ने बताया कि प्लांट की क्षमता बढ़ाने से अब उक्त नाले का गंदा पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित नहीं होगा और प्रदूषित होने वाले पानी को बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ट्रायल के उपरांत इस अत्याधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button