राष्ट्रीयलखनऊ

नियुक्ति तो मिली लेकिन वेतन नहीं

upmss10 सितम्बर को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शन
लखनऊ। राजधानी के लगभग आधा दर्जन सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 33 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को एक वर्ष से वेतन भुगतान नहीं किए विरोध में आगामी 10 सितम्बर को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन करेगा। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा आरपी मिश्र ने बताया कि लखनऊ मान्टेसरी इका में प्रबन्धतन्त्र द्वारा सम्बद्ध प्राइमरी विभाग में मई 2013 में 10 नियुक्तियां, इण्डस्ट्रियल इका में 07 नियुक्तियाँ, बाबा ठाकुरादास में 05 नियुक्तिया, सोहनलाल इका में 02, सरस्वती कन्या इका में 04, सहाय सिंह बालिका इका में 04, जगन्नाथ प्रसाद इका में 01 नियुक्तियाँ की गई थी, जिनका तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदन भी दे दिया गया था। लखनऊ मान्टेसरी इका एवं सहाय सिंह को छोड़कर शेष अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन शासन ने जाँच के नाम पर इन सभी विद्यालयों का वेतन रोक दिया गया और अब जाच रिपोर्ट आने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वतन्त्र इण्टर कालेज के प्रबन्धक द्वारा स्कूल की जमीन बेचने और कमचारियों के साथ गाली गलौज करने के मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की गई थी लेकिन इस मामले में भी कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इन सबके विरोध में संघ 10 सितम्बर को संघर्ष के प्रथम चरण में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करेगें तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सचिव, माध्यमिक शिक्षा तथा शिक्षा निदेशक, माध्यमिक को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल वेतन भुगतान की मांग करेगें। डा मिश्र ने कहा कि अब जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का उपेक्षात्मक रवैया बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि मांगे पूर्ण नहीं की गई तो संगठन चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेगा, जिसके अलगे चरण की घोषणा 10 सितम्बर को ही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button