टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में मिले 1,080 नए कोरोना केस, 47 मौतें

नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) कि रफ्तार कम होती दिख रही है। वहीँ महाराष्ट्र (Maharashtra Corona) में भी इसकी स्पीड पर ब्रेक लगे हैं।बीते बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 1,151 नए मरीज मिले जबकि 23 मरीजों के दम तोड़ने की भी पुष्टि हुई। वहीँ राज्य के स्वास्थ्य विभाग के जारी हुए बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में कुल मामले 78,61,468 पहुंच गए हैं जबकि 1,43,656 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। बीते मंगलवार को मंगलवार को 1080 मामले मिले थे और 47 लोगों की जान गई थी।

वहीं राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,488 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 76,99,623 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.96% हो गयी है। मृत्यु दर 1.82% बनी हुई है।

अगर राज्य के बढे शहरों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24घंटों में मुंबई शहर में 168 तो पुणे में 186 नए मामले मिले हैं तथा दोनों ही शहरों में किसी भी संक्रमित की मौत कि पुष्टि नहीं हुई है। इसीके साथ आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से, पुणे क्षेत्र में 360, मुंबई क्षेत्र में 290, नासिक क्षेत्र में 181, नागपुर क्षेत्र में 105, अकोला क्षेत्र में 75, कोल्हापुर क्षेत्र में 58, लातूर क्षेत्र में 48 और औरंगाबाद क्षेत्र में 34 मामले दर्ज किये गए हैं.

वहीं स्वस्थ विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 2594 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,02,217 हो गई है। वहीँ फिलहाल राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे लोगों की संख्या अब 11,604 ही रह गई है।

Related Articles

Back to top button