फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

बोले राहुल, ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ नारे का अब क्या हुआ, क्यों चुप हैं PM मोदी?

2-1450938986कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आवाज़ उठाने वाले भाजपा सांसद पर निलंबन की कार्यवाई होने से पीएम मोदी की कथनी और करनी के अंतर का पता चल गया है।
 
डीडीसीए में वित्तीय अनियमितता मामले में सांसद  हुई निलंबन की कार्यवाई के सवाल पर राहुल ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, लेकिन जब उनके सांसद ने कहा भ्रष्टाचार है तो पार्टी ने उन्हें ही निलंबित कर दिया गया।”
 
राहुल ने पीएम मोदी से पूछा ”उस नारे का अब क्या हुआ। मोदीजी अब क्यों चुप हैं।” 
 
भाजपा ने डीडीसीए में अरुण जेटली के अध्यक्ष पद पर रहते हुए हुई कथित अनियमितताओं के उजागर करने के बाद कल श्री आजाद को पार्टी से निलंबित कर दिया था। 
 

Related Articles

Back to top button