नीतीश के उद्घाटन करने से पहले ही टूट गया बांध विपक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
बिहार के भागलपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बना बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन से पहले ही बांध की दीवार टूट जाने से बिहार के नीतीश कुमार का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे कि बांध के टूटने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। इस बांध को गंगा पंप नहर योजना के तहत तैयार किया गया था। जानकारी मिलते ही जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे कहलगांव में बाढ़ सा नज़ारा दिख रहा है। SDRF की टीम बचाव कार्य में जुट गई है। पानी अभी भी शहरी इलाकों में घुस रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पंप नहर योजना का आज उद्घाटन करने वाले थे। फिलहाल सीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। 40 साल बाद पूरा हुए इस नहर परियोजना की नहर कहलगांव के NTPC मुरकटिया के पास टूट गई। बिहार और झारखंड की इस साझा परियोजना के जरिये जरिए भागलपुर में 18620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी।
आपको बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भागलपुर जाने वाले थे, जहां उन्हें करीब 40 साल बाद पूरा हुए बहुप्रतीक्षित बटेश्वर स्थान पंप नहर परियोजना का उद्घाटन करना था। बांध टूट जाने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह भाग लेने वाले थे। पानी के बहाव को रोकने के बालू भरे बोरे रखे जा रहे हैं। वही लालू ने ललन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि बांध था या बताशा जो पानी में आते ही गल गया। लालू ने कहा कि पहले बाढ़ में बांध टूटा तो नीतीश सरकार ने चूहे पर दोष मढ़ा ऐसे में अब क्या किसी घड़ियाल ने इस बांध को अपने थुथुन से मार के तोड़ दिया है। लालू ने कहा कि न बांध की मरम्मती हुई थी न सही तौर से इसको बनाया गया था। उन्होंने सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ये योजना 1977 की थी। नहर प्रणाली का निर्माण 1985-88 से हो रहा था। 1985 के बने नहर का 32 साल बाद उदघाटन हुआ ऐसे में हमसे बस चूक हुई की हमने नहर को चेक नहीं किया।
ललन ने कहा कि नहर बनने के बाद एनटीपीसी ने सुरंग खोद कर अंडर पास किया जिससे नहर कमजोर हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ललन ने कहा कि कहलगांव का ब्रीच रिपेयर कर लिया गया है । उल्लेखनीय है कि बिहार में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह हैं, जो नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। करीब 40 साल पूर्व इस योजना पर काम प्रारंभ किया गया था। इस योजना के शुरू हो जाने से भागलपुर में 18,620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4,038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना पर अब तक 828 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है।