नोएडा में 21 हॉटस्पॉट ग्रीन और 24 हॉटस्पॉट रेडजोन जोन में शामिल
गौतमबुद्धनगर : जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के देखते हुए चिन्हित 54 हॉटस्पॉट में से 21 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जिनमें पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है। जिसकी वजह से ग्रीन जोन में तब्दील किया गया है, वहीं उनको हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है। आधिकारिक सूचना के तहत 24 हॉटस्पॉट रेड जोन में है, वहीं 9 चिन्हित हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जो ओरेंज जोन में है। 21 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जो कि ग्रीन जोन में शामिल हैं।
गौरतलब है कि ग्रीन जोन का मतलब है कि पिछले 28 दिनों में कोई नया कोरोना से संक्रमित मामला इन हॉटस्पॉट से नहीं आया है, वहीं ओरेंज जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में कोई कोरोना से संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। रेड जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में इन चिन्हित हॉटस्पॉट से नए मामले सामने आए हैं। ग्रीन जोन की सूची में जिन 21 जगहों को हॉटस्पॉट की सूची से हटाया गया है।