नोट बदलवाने पहुंची पीएम मोदी की 97 वर्षीय मां हीरा बा, बदलवाए 4500 रुपए
अहमदाबाद। सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद जो लोग पीएम मोदी को अराजकता के लिए कोस रहे रहे हैं उन लोगों का मुंह पीएम की माताजी ने बंद कर दिया है।
देश के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश करते हुए पीएम मोदी की मां हीराबेन खुद भी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद अपने नोट बदलवाने बैंक पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की माताजी हीरा बा ने गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा पहुंचकर पूरे नियमों के तहत लाइन में लगकर 4500 रुपए के नोट बदलवाए।
हीरा बा ने इस दौरान नोट बदलवाने का फार्म भरा और वरिष्ठ नागरिकों की लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं।
नोट बदलवाती हीरा बा
दो हजार रुपए का नोट दिखाती हीरा बा
बैंक की लाइन में लगी हीरा बा
वरिष्ठ नागरिकों की लाइन छोटी होने के चलते उनका नंबर आने में ज्यादा देर नहीं लगी। बता दें कि हीरा बा की उम्र 97वें साल है और ऐसे में उनका बैंक जाकर इस तरह नोट बदलवाना देश के लोगों के लिए बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।