बता दें कि आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सेमीफाइनल की चारों टीमों का पता चल चुका है। ग्रुप-ए से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने अंतिम-4 में जगह पक्की की। वहीं ग्रुप-बी से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। भारतीय टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीते और वह अपने ग्रुप में नंबर-1 पर रही।