न्यूजीलैंड ने दिल्ली में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 118 रन बनाये। भारत का कोई बल्लेबाज नहीं चला और कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक न बना सका। भारत के लिए केदार जाधव ने सर्वाधिक 41 रन का पारी खेली।
पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है और तीसरा एकदिवसीय 23 अक्टूबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच में हार के बाद कई दिलचस्प आंकड़े और रिकॉर्ड देखने को मिले। डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर:
न्यूजीलैंड ने 2003 में हुए कटक वनडे के बाद पहली बार भारत खिलाफ भारत में जीता। उस समय दोनों टीमों के मौजूदा कप्तानों ने अपना डेब्यू भी नहीं किया था। इस बीच न्यूजीलैंड को 8 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा।
केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहला और करियर का आठवां शतक लगाया। भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले वो तीसरे कीवी कप्तान बन गए हैं। विलियमसन ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी सात एकदिवसीय मैचों में 6 अर्धशतक लगाये हैं।
न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर 3 टेस्ट और 2 वनडे मिला कर अब तक 5 बार टॉस हुआ है। इस दौरे पर न्यूजीलैंड पांचो टॉस हारी है।
Back to top button