ज्ञान भंडार

पंचायत का फरमान: महिला का मुंडन कर गांव में घुमाया, अब हरकत में आई पुलिस

4_1444634922दस्तक टाइम्स/एजेंसीछत्तीसगढ़: रायपुर। अपने शराबी पति को छोड़कर एक अन्य युवक के साथ नई जिंदगी का सपना देखना सरगुजा जिले की एक महिला को भारी पड़ गया। इस अपराध के लिए पंचायत ने महिला के खिलाफ तुगलकी फरमान सुना दिया। उसका मुंडन कराकर, उसके हाथ रस्सी से बांध उसे वैसे ही पूरे गांव में घुमाया गया। घटना एक सप्ताह पहले की है, मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है। सोमवार को बतौली थाना प्रभारी जेएस मराबी ने गांव पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों का बयान लिया।
क्या है मामला
घटना बतौली थाना क्षेत्र के सेदम गांव की है। पीड़ित महिला का चार साल पहले यहां के विजय कुमार के साथ हुआ था। पति की शराब की लत और प्रताड़ना के चलते महिला ने तीन महीने पहले घर छोड़ दिया था। उस वक्त वह गर्भवती थी। घर छोड़ने के बाद महिला सीतापुर में एक अन्य युवक के साथ रहने लगी। करीब एक महीने पहले विजय सीतापुर गया और महिला को मनाकर घर ले आया। 20 दिन पहले ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है।
 
पीड़िता के वापस आने के बाद से समाज के ठेकेदारों ने इस पर आपत्ति की और परिजनों का हुक्का पानी बंद कर दिया। समाज में वापस शामिल करने के लिए जब विजय गांव की सरपंच संगीता मांझी के पति कार्तिक मांझी से मिला तो उसने पंचायत का दंड भुगतने को तैयार रहने को कहा। अगले दिन गांव के कुछ लोग नाई लेकर विजय के घर पहुंचे और महिला को बाहर निकालकर बैलों को बांधने की रस्सी से उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद नाई ने उसका मुंडन किया फिर उसी हालत में उसे पूरे गांव में घुमाया।
 
गांव में हुक्का-पानी बंद
महिला का कहना है कि उसके साथ जो कुछ भी हुआ उसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। उसे सजा भी मिल गई और उन्होंने दंड के पूरे पैसे भी दे दिए हैं। लेकिन गांव के लोग अब भी उससे बात नहीं कर रहे। उसे सार्वजनिक हैण्डपंप से पानी भी नहीं भरने दिया जा रहा है।
 
पीड़िता की मां और चाची से मारपीट
पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार की बात पता चलने पर चार दिन पहले पीड़िता की मां और उसकी चाची उससे मिलने गांव पहुंचे थे। उन्हें देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों की पिटाई कर दी। पीड़ित की चाची की हालत गंभीर बनी हुई है।
 
होगी कार्रवाई: एसपी
सूचना पर थाना प्रभारी को गांव भेजा गया है। शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच और महिला को प्रताड़ित करने में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।: आर एस नायक, एसपी सरगुजा

 

Related Articles

Back to top button