उत्तर प्रदेशलखनऊ

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस हुई सक्रिय , 95 अपराधी गिरफ्तार

polishहरदोई. यूपी में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। हरदोई पुलिस ने मंगलवार रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई में पुलिस ने ऐसे 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी किसी न किसी अपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी या कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से अपरधियों के होश उड़ गए हैं।पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में पकड़े गए सभी 95 आरोपियों की परेड कराई। पुलिस की मानें तो इनमे से 30 आरोपी ऐसे हैं जो थानों से किसी न किसी मामलों में वांछित थे, जबकि 60 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। लेकिन वह फरार चल रहे थे। दरअसल, यूपी में अक्टूबर महीने में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में बड़े पैमाने पर पुलिस की अपराधियों पर धरपकड़ की कवायद उसी का हिस्सा है।
उमेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जिले के सभी थानों में मंगलवार रात अभियान चलाया था। उन्‍होंने कहा कि जिले में पहली बार एक साथ 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक इनमे से अतरौली थाने में सबसे अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने कहा कि संडीला पुलिस सर्किल इलाके में सबसे अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि शाहाबाद सर्किल में प्रगति संतोषजनक नहीं होने से सर्किल ऑफिसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसपी के मुताबिक अभियान के दौरान पुलिस गिरफ्त में आए अपरधियों में कुछ तो बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके पकड़े जाने से जिले में अपराधों में निश्चित रूप से कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button