ज्ञान भंडार
पटना पहुंचे दलाई लामा बोले, बिहार से मेरा गुरु-शिष्य का रिश्ता
कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए बिहार आए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा है कि नीतीश उनके करीबी मित्र हैं और बिहार से उनका गुरु-शिष्य का रिश्ता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बुधवार को बुद्ध स्मृति पार्क में बुद्ध प्रतिमा की पूजा और आनंद बोधि वृक्ष लगाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दलाई लामा ने कहा कि अगर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते है तो, भारत के इतिहास को जानना बहुत जरूरी है।
दलाई लामा ने कहा कि प्राचीन भारत के ज्ञान से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। कई वैज्ञानिक इसका लाभ भी उठा रहे हैं। जो वैज्ञानिक अपने इतिहास को जानते है, उनके ज्ञान का दायरा बहुत ही अच्छा है। दलाई लामा ने बिहार में शराबबंदी की तारीफ करते हुए अपील की कि लोग शराब, ड्रग्स का सेवन न करें, बल्कि अपने इतिहास को जान कर ज्ञान को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं, जो इस तरह का काम कर रहे हैं।
इससे पूर्व दोपहर पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। पटना में आयोजित पूजा के बाद दलाई लामा पटना से सीधे गया गए। जहां वे कल से होने वाले कालचक्र पूजा में शामिल होंगे।