
फैजाबाद : एक पति ने ऐसी मिसाल कायम की है जो वाक्य सैल्यूट करने वाली है। दिल पर पत्थर रखकर फूलचंद ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करवाई और उसे हंसते-हंसते विदा भी किया। फैजाबाद के बीकापुर गांव की रहने वाली चंदा अपने ही गांव के युवक सूरज से प्यार करती थी। लेकिन अपने परिजनों की खुशी के लिए उसने 2012 में फूलचंद से शादी कर ली। पास के पालीपूरब गांव का फूलचंद भी खुशी खुशी उसे अपने घर ले आया। लेकिन फूलचंद को काम के सिलसिले में जालंधर जाना पड़ा। जिसके बाद पति पत्नी की फोन पर बात शुरु हो गई। लेकिन इसी बीच सूरज पालीपूरब में अपने रिश्तेदारों के घर आने जाने लगा। चंदा और उसका सामना हुआ और मुलाकातों का दौर शुरू हो गया।
कुछ ही दिनों बाद फूलचंद घर वापस लौटा तब चंदा ने शादी पर मिले जेवर उसे लौटा दिए और साथ ही सबकुछ सच बता दिया। फूलचंद कहते है कि मैं इस बात से खुश था कि उसने मुझपर भरोसा किया और सच बताया हालंकि मुझे गुस्सा भी आया लेकिन मैंने इसका हल ढ़ूंढ़ निकाला। अपने पिता से मुद्दे पर बात करने के बाद फूलचंद चंदा के गांव पहुंचा वहां उसने मामला पंचों के सामने रखा। पंचायत में फूलचंद ने कहा कि ‘चंदा सूरज से प्यार करती है लिहाजा उसकी शादी सूरज से करवा दी जाए इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं।’ गांव के सरपंच रविंद्र यादव कहते हैं कि, ‘इस बात से हमें युवकों के मानसिक स्तर और मजबूत इरादों का पता चलता है। हम फूलचंद की इस बहादुरी के लिए उसे सलाम करते हैं।’