अपराध

पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने के आरोपी पति को दबोचा

सीतामढ़ी। नगर थाने की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति ललन कुमार को बथनाहा के जानकी नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को चांदनी चौक स्थित तालाब में भूपभैरो के ही हुलास ¨सह की पुत्री कविता देवी (20) का शव मिला।पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने के आरोपी पति को दबोचा

कविता के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी पुत्री की शादी 4 मई 2016 को बथनाहा के जानकीनगर निवासी ललित ¨सह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कविता के पति एवं अन्य ससुराली बाइक की मांग करने लगे। विवाद बहुत आगे बढ़ गया तो कविता अपने मायके लौट आई।

17 सितंबर को वह पत्नी को बुलाकर घर ले जाएगा। तय तिथि को ललित अपने एक साथी के साथ बाइक से भूपभैरो ससुराल में पहुंचा। शाम में कविता को लेकर बाइक से ही अपने गांव के लिए चला। चांदनी चौक तालाब के पास गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंककर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button